*गम्हरिया स्कूल से प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने फाइलेरिया दवा बच्चो को खिलाकर कार्यक्रम का किया उद्घाटन*

0
140

झारखण्ड/गुमला -गम्हरिया स्कूल में शनिवार को फाइलेरिया दवा बच्चो को खिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने किया। इस क्रम में विद्यालय के बच्चों को फाइलेरिया दवा एल्बेंडाजोल और डीएससी खिलाया गया।साथ ही प्रखंड प्रमुख ने भी दवा खाया।मौके पर प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा की एल्बेंडाजोल और डीएससी आप सभी ग्रामीण जरूर खाये। अपने बच्चो को भी खिलाये।ताकि फाइलेरिया बीमारी से सभी बच सके। बहुत सारे लोग दवा नहीं खाते हैं डर के कारण लेकिन आप अपने डर को भगाइए दवा आप लोगों के लाभ के लिए है।वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुशल एक्का ने कहां की आज सभी विद्यालयों में फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। इसके साथ ही 11 और 12 तारीख को डोर टू डोर पहुंच लोगों को दवा खिलाया जाएगा। मौके पर उपस्थित लोगों में बीटीटी सीमा कुमारी, बीपीओ ज्ञान रंजन सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष वह विद्यालय के कई छात्र-छात्र उपस्थित थे।