*श्री सर्वेश्वरी समूह गुमला-शाखा महिला संगठन ने नैतिकता और चारित्रिक विकास विषयक गोष्ठी का आयोजन किया – बेलगांव स्कूल में अध्यनरत छात्रों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया था

0
139

झारखण्ड/गुमला -श्री सर्वेश्वरी समूह के उन्नीस सूत्री कार्यक्रम के तहत समूह की गुमला शाखा के महिला संगठन के द्वारा गुमला प्रखंड के करौंदी पंचायत अंतर्गत बेलगांव के राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के साथ नैतिकता और चारित्रिक विकास विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बच्चों को नैतिकता की महत्ता को परिभाषित करते हुए संगठन की नीता हरीतिमा द्वारा शैक्षणिक मूल्यों को साझा किया गया। उन्होंने महापुरुषों के आत्मवृत्त की चर्चा करते हुए उनके आचरण तथा विचारों को आत्मसात करने की सीख दी गयी। नम्रता सिन्हा ने प्रेरणादायी कहानियों के माध्यम से स्कूली छात्रों को अपनी पढाई मनोयोग से करने की सीख देते हुए साफ- सफाई पर ध्यान देने, नशापान से दूर रहने व नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान स्टैंडर्ड ए 1 की परीक्षा में कक्षा एक से पांच तक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल बैग,कलर पैंसिल, कॉपी,पेन आदि देकर तथा अन्य सभी छात्रों को पाठ्य सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया।अंत में सभी बच्चों के बीच अघोरेश्वर संदेश का वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना महिला संगठन द्वारा की गयी।
मौके पर मीरा विश्वकर्मा, लक्ष्मी कुमारी दास, गायत्री महापात्र, हेमलता यादव, नीलम केसरी, अनिसा गुप्ता, मधु सिन्हा, बबीता साहा आदि उपस्थित थीं।