न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव
हज़ारीबाग
हजारीबाग किड्स स्कूल उद्घाटन के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में जुटे मंडई खूर्द ग्राम वासियों से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल मुखातिब हुए और कहा की आजादी के बाद पहली बार मेरे कार्यकाल में मंडई क्षेत्र की तस्वीर बदली है। यहां की लाइफलाइन सड़क का गुणवत्त निर्माण हुआ है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया की जल्द ही मंडई खुर्द में करीब डेढ़ करोड़ के नाली का निर्माण होने वाला है जिसका टेंडर भी हो गया है। मंडई खूर्द तालाब में श्मशान शेड का निर्माण विधायक निधि से होगा और तालाब में गार्डवाल एवं छठ घाट का निर्माण भी जल्द होगा ।