गुमला जिला पेंशनर समाज की बैठक जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई – विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की गई*

0
140

झारखण्ड/गुमला- गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक समाज के जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में पेंशनर समाज के भवन को दुरुस्त करने का विचार सदस्यों द्वारा दिया गया। इस पर विचारोपरांत आसन्न गर्मी के पूर्व भवन को सुविधायुक्त बनाने का निर्णय लिया गया। जिले कुछ पेंशनरों का पेंशन विगत नवंबर माह में उनके द्वारा जीवन प्रमाण पत्र सुपुर्द करने के बाद भी कतिपय बैंक की शाखाओं द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था।इस पर जानकारी दिया गया कि पेंशनर समाज की पहल पर वैसे पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान- संबंधित बैंकों द्वारा कर दिया गया है। जिले में बैंकों द्वारा वैसे पेंशनरों को जिनकी उम्र अस्सी वर्ष से उपर हो चुकी है को वांछित लाभ नहीं दिये जाने का मुद्दा बैठक में छाया रहा।बैंकों की इस कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए बैंककर्मियों को आगाह किया गया कि इस पर बैंक की सभी शाखाएं तत्परता दिखायें।आज की मासिक बैठक में रायडीह तथा सिस ई प्रखंड से एक-एक तथा गुमला से तीन पेंशनधारियों ने समाज की सदस्यता ग्रहण की। उपस्थित सदस्यों द्वारा नवागंतुक सदस्यों का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।अंत मेंं झारखंड पेंशनर समाज के राज्य महासचिव रामनारायण चौधरी, प्रखंड बसिया से ललन देवी व गाजी राम के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा पुष्प अर्पित किया गया।बैठक में सचिव महावीर प्रसाद मिश्र सहित महेश प्रसाद गुप्ता, सदाशिव नंद, चन्द्र नाथ प्रसाद, गौरी प्रसाद, सुरेंद्र खड़िया, जगतपाल भगत, प्रभाकर दास, बंधु साहु, कालिदास उरांव, शांति प्रकाश केरकेट्टा, विश्वनाथ साहु, लीलमोहन साहु, पंचे उरांव, भागी नाग, अगस्तुस एक्का, संतु साहु, विपैत देवी, देवमनी देवी, तारामणि एक्का तथा मीडिया प्रभारी द्वारिका मिश्र “सुमन” आदि उपस्थित थे।