झारखण्ड/गुमला -देवाकी बजरंगबली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा बजरंगबली मंदिर देवाकी परिसर से शुरू होकर गांव के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए देवाकी बाबा धाम मंदिर परिसर स्थित नदी तक पहुंची। जहां आचार्य प्रमोद पाठक द्वारा वैदिक मन्त्रोंचार के साथ कलश में जल भारी कराई गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं बच्चिया व पुरुष शामिल हुए।कलश मे जलभरी के उपरांत पुनःकलश यात्रा देवाकी बजरंगबली मंदिर पहुंची। इस क्रम मे बोल बम,हर हर महादेव, जय बजरंगबली के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजमन हो उठा। कलश यात्रा के उपरांत मंडप पूजन हुआ। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चार दिवसीय है जिसकी शुरुआत आज कलश यात्रा के साथ हुई। आगामी 9 फरवरी को समस्त बेदी पूजन,पंचांग पूजन, आगामी 10 फरवरी को अन्ना अधिवास, जला अधिवास, फ़ला अधिवास,रात्रि में नगर भ्रमण,सज्जा अधिवास होगी। वहीं आगामी 11 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति और भव्य भंडारा के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी। इसके साथ ही आगामी 8 फरवरी से 10 फरवरी तक अयोध्या से आ रहे आचार्य द्वारा प्रवचन और भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा। कलश यात्रा में उपस्थित लोगों में रामधनी साहू,प्रदीप साहू,नारायण साहू,राम ध्यान साहू, प्रमोद साहू,प्रसाद साहू,सुरेश साहू,दिलीप साहू, संजीत साहू, गौतम साहू , विक्की साहु,अनूप मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा,सूरज साहू,विपुल साहू, विवेक साहू, धर्मेंद्र मिश्रा,संतोष मणि मिश्रा, वीरेंद्र साहू,शुभम कुमा,र आरजू कुमार, सत्यम साहू,वीरेंद्र साहू, विकास साहू, अजीत साहू, पवन मांझी, प्रभु भगत,पंकज साहू, विनय साहू,अनीता देवी,गोदावरी देवी,लक्ष्मी देवी, अनुभा देवी,रेणु देवी,रूपा देवी, सुषमा देवी, मीना देवी,सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे।