प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, सोशल मीडिया में बने दोस्त से हुआ प्यार, पति की ले ली जान

0
178

न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगा:  पिछले दिनों नदिया करचा टोली, निवासी सचित उरांव की अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की दूसरी पत्नी असरिता उरॉव के फर्दबयान पर अपने पति सचित उरांव की पहली पत्नी किशोरी उरॉव के द्वारा षड्यन्त्र कारित कर हत्या करवाने के आरोप में लोहरदगा थाना कांड सं0-22/24 धारा-302/120 (बी) भा०द०वि० का दर्ज किया गया था। घटित घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा हारिस बिन जमां के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक, बेदान्त शंकर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर कांड के उदभेदन हेतु निर्देशित किया गया था। तदोपरान्त कांड के अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के आस-पास के सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन करने के पश्चात् मृतक सचित उरॉव की पहली पत्नी किशोरी उराँव से अपराधकर्मियों का पहचान कराया गया परन्तु उसी दौरान पहचान न करने की स्थिति एवं मानसिक स्थिति देखकर किशोरी उरॉव के गतिविधि संदेहात्मक प्रतीत हुआ। तत्पश्चात् घटना से सबंधित तथ्यों की पूछताछ के दौरान घटना में अपनी संलिप्ता से इंकार किया गया, परन्तु किशोरी उरॉव की घटना में संलिप्त होने का संदेह के आधार पर तकनिकी शाखा लोहरदगा से उनके मोबाईल नम्बर का सी०डी०आर० प्राप्त कर विशलेषण करने पर इनकी संलिप्तता तथाकथित प्रेमी चितरंजन कुमार पिता-विश्वनाथ माँझी उर्फ रामाशीष माँझी घर-कमारू थाना-सतबरवा, जिला-पलामु तथा उसके दोस्त सुलेन्द्र कुमार के साथ मिलकर हत्या करने की बात प्रकाश में आयी। तदोपरान्त किशोरी उरॉव की संलिप्तता की पुष्टि होने पर गिरफ्तार किया गया। इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने तथाकथित प्रेमी चितरंजन कुमार तथा उसके दोस्त सुलेन्द्र कुमार के साथ षड्यन्त्र रचकर हत्या करने की बात स्वीकार किया गया। किशोरी उरॉव के निशानदेही पर घटना में संलिप्त दोनो अभियुक्त-चितरंजन कुमार तथा उसके दोस्त सुलेन्द्र कुमार को ग्राम-कमारू थाना-सतबरवा जिला-पलामु से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों द्वारा अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये चितरंजन कुमार के निशानदेही पर घटना में प्रर्युक्त चाकु को घटनास्थल वाले मकान के बगल (चाहरदिवारी के अन्दर) से बरामद किया गया। घटना में प्रर्युक्त चाकु, अभियुक्तों (चितरंजन कुमार एवं सुलेन्द्र कुमार) द्वारा पहने हुये कपड़े, इनफिक्स कम्पनी का दो एण्ड्रायड मोबाईल / आईटेल कम्पनी का कीपैड मोबाईल / पोको कम्पनी का एक एण्ड्रायड मोबाईल बरामद किया गया। इस छापामारी दल में सहायक पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा, बेदान्त शंकर. पु०नि० अनिल उरॉव, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, लोहरदगा थाना. पु०अ०नि० संतोष कुमार यादव, लोहरदगा थाना. पु०अ०नि० संजय कुमार, लोहरदगा थाना।. पु०अ०नि० ग्यास खाँ, लोहरदगा थाना. पु०अ०नि० होलिका तिग्गा, तकनिकी शाखा लोहरदगा . स०अ०नि० संजय कुमार, लोहरदगा थाना. स०अ०नि० रविन्द्र बैठा लोहरदगा थाना . आरक्षी-70 गौरव प्रशात, लोहरदगा थाना. म०आरक्षी-272 अगस्तीना होरो, लोहरदगा थाना. म०आरक्षी-09 रबिना देवी, लोहरदगा थाना. गृ०२०-निरज मिश्रा, तकनिकी शाखा लोहरदगा शामिल थे ।