Thursday, October 31, 2024

झारखंड में सियासी हचलच के बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मिले राहुल गांधी

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। सोमवार को झारखंड में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी उथल-पुथल का दौर थम गया। विधानसभा में चंपाई सोरेन के बहुमत साबित करने के उपरांत कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचकर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने एक्स हैंडल पर दोनों के बीच मुलाकात की तस्वीर साझा की है। साथ हीं उन्होंने लिखा कि रांची में एचईसी परिसर के ऐतिहासिक शहीद मैदान में जनसभा से कुछ मिनट पहले और झामुमो-कांग्रेस-राजद-सीपीआई (एमएल) गठबंधन द्वारा विधानसभा के पटल पर भाजपा और उसके सहयोगियों को करारी शिकस्त देने के कुछ मिनट बाद, राहुल गांधी हेमंत सोरेन के आवास पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाक़ात की। ज्ञात हो कि चंपाई सोरेन की सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत पेश किया, तो झामुमो गठबंधन के पक्ष में 47 विधायक खड़े हुए, वहीं विपक्ष में मात्र 29 वोट ही पड़े। विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने सदन में प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में मौजूद सदस्यों को एक-एक कर अपने स्थान पर खड़े होने को कहा।

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा उनकी गिरफ्तारी आदिवासियों और दलितों पर हो रहे अत्याचार उदाहरण है

जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने विधानसभा में पहुंचे थे। विशेष अदालत ने हेमंत सोरेन को विश्वास मत में भाग लेने की अनुमति दी थी। इस अवसर पर हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी समाज में आदिवासियों और दलितों पर कई तरह से हो रहे अत्याचार का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यदि आप पीछे मुड़कर देखें तो आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न को कई तरह से अलग-अलग रूपों में सामने लाया गया है। 31 जनवरी इस उत्पीड़न का एक उदाहरण है। भाजपा पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि केंद्र को आदिवासियों और दलितों के प्रति इतनी नफरत क्यों है। उन्हें यह कहने में संकोच नहीं होता कि हमें जंगलों में ही रहना चाहिए। अगर हम जंगल से बाहर आएंगे तो उनकी कब्रें गंदी हो जाएंगी। उन्हें लगता है कि हम अछूत हैं।

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा केंद्र एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा

विधासभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा है। उन्हों ने हेमंत सोरेन को समर्थन देते हुए कहा कि जो केंद्र सरकार पर शासन कर रहा है उसने एजेंसियों का दुरुपयोग किया। 2019 में हेमंत सोरेन को जनादेश मिला। ऐसे मुख्यमंत्री को भूमि घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page