न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना में दिन प्रतिदिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात थाना क्षेत्र के पेक्सा गांव निवासी बालेश्वर दांगी पिता बेचन दांगी के घर के समीप से व ट्रैक्टर की बैटरी चोरी कर चोर फरार हो गए। वहीं पहरा गांव से चमन साव पिता सोमर साव के मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई। जबकी गांगपुर निवासी नोमन साव के ट्रैक्टर से भी बैटरी चोरी कर ली गई है। दुसरी ओर बिते दिन रोहमर गांव से अज्ञात चोरों ने घर के पास खडे ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी कर ली थी। इस बाबत भुक्तभोगियों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करने की अपील किया है। साथ ही बुधवार रात में भी विभिन्न गांव में घर के बाहर खड़ा किए गए चार ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि चोरों को चिन्हीत किया जा रहा है। जल्द घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।