उपायुक्त की अध्यक्षता में सांसद निधि अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा, योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिया गया निर्देश

0
186

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में सांसद निधि अंतर्गत संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 17 वीं लोकसभा में अबतक 208 योजनाओं की अनुसंसा सांसद सुनील सिंह द्वारा की गई है। जिसमे से 118 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है। वहीं उपायुक्त ने शेष बची योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश कार्यकारिणी एजेंसी को दिया। वहीं बैठक में जानकारी दिया गया कि कौलेश्वरी पर्वत पर सामुदायिक भवन का निर्माण, सामूहिक स्नानघर एवं शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्यकारिणी एजेंसी को इसे भी जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।