न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला स्तरीय किसान मेला सह फल फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र कुल्लू मोड़ चतरा में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अबु इमरान शामिल हुए और दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले के सभी प्रखण्डों से किसान अपने कृषि उत्पाद के साथ भाग लिए। किसान द्वारा लाए गए विभिन्न उत्पादों को वैज्ञानिकों द्वारा ग्रेडिंग के उपरांत श्रेष्ठ उत्पादों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया। मेले में कुल 25 प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी की गई। साथ ही कृषि से संबंधित अन्य विभागों के साथ खाद्य, बीज, कीटनाशी एवं कृषि यंत्र के कम्पनियों द्वारा कुल 15 स्टॉल लगाया गया। मेले में वैज्ञानिकों द्वारा कृषि से संबंधित विस्तृत तकनीकि जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न किसानों द्वारा व कृषि यंत्र के कम्पनियों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का उपायुक्त ने निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। वहीं नवोदय विद्यालय के छात्रों का कृषि विज्ञान केन्द्र चतरा में चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया एवं कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वहीं आत्मा चतरा द्वारा पूर्व में चयनित 25 किसानों को राज्य सहाय अनुदान के तहत अर्न्तराज्य प्रशिक्षण हेतु आईआईभीआर वारानसी के लिए उपायुक्त व उप विकास आयुक्त त्कर्ष गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रदर्शनी कार्यक्रम में उपरोक्त अधिकारी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, जिला सहकारिता पदाधिकारी निलम कुमारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।