न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। महिला बाल विकास विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखण्ड रांची के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त अबु इमरान ने दो डायन प्रथा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों, विभिन्न प्रखण्डों के हाट बाजरों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर रोस्टर अनुसार घूम-घूम कर आम जनों को जागरूक करने का कार्य करेगी। ताकि सामाज में व्याप्त इस कुप्रथा के प्रति लोगों में जागरूकता लाया जा सके। बताया गया कि धारा 3 के तहत डायन की पहचान करने वाले व्यक्ति को 03 माह का कारावास अथवा 1000 (एक हजार) का जुर्माना अथवा दोनो। धारा-4 के तहत प्रताड़ित करने का हर्जाना 06 (छः) माह तक का कारावास अथवा 2000 (दो हजार) का जुर्माना अथवा दोनो। धारा-5 के तहत डायन का पहचान के दुष्प्रेरण 03 माह का कारावास अथवा 1000 (एक हजार) का जुर्माना अथवा दोनो सजा दण्डित किया जा सकता है। मौके पर उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरजमुनि कुमारी समेत जिले अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।