पुस्तकालय में पुस्तकों के चयन हेतु गठित समिति की बैठक

0
115

लोहरदगा : उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद्, राँची के पत्र के आलोक में लोहरदगा जिला तीनों सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालय मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय एवं झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में पुस्तकालय हेतु पुस्तकों के चयन हेतु गठित समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पुस्तकों के लिए विद्यालयवार प्राप्त आवंटन अनुसार पुस्तकों की सूची तैयार करने, एक पुस्तक मेला का आयोजन करने व उसमें प्रकाशकों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया एवं आवश्यक निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।