
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले को पांच नये पुलिस निरीक्षक मिले हैं। पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी, विपिन कुमार, अमरदीप कुमार, पप्पू शर्मा और अनील उरांव की पोस्टिंग चतरा में हुई है। वहीं चतरा में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक लव कुमार, प्रमोद पांडेय, मनोहर करमाली, विजय कुमार सिंह और रंजीत रौशन का ट्रांस्फर झारखंड जगुआर, धनबाद और रांची जिले में किया गया है।