कैरो,लोहरदगा: शुक्रवार को मनरेगा दिवस के अवसर पर कैरो ग्राम पंचायत मुखिया वीरेन्द्र महली की अध्यक्षता मे पंचायत भवन कैरो मे ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रघुनाथ मुंडा ने कहा कि मनरेगा से संचालित विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं मे अधिक-से-अधिक मानव दिवस सृजित कर लोगो को अत्यधिक रोजगार मुहैया कराने की आवश्यकता है,जिससे कि लोगों को रोजगार की तलाश मे भटकना न पड़ें। इस ग्राम सभा मे पेय जल ग्राम स्वच्छता समिति द्वारा संचालित कैरो ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने हेतू विभाग को ज्ञापन सौपने की चर्चा ग्राम सभा मे की गई, वही बाल-विवाह रोकथाम हेतू ग्राम सभा मे उपस्थित लोगो को शपथ भी दिलाई गई। मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक खालिक अंसारी,पंचायत सचिव गुहा उराँव,रोजगार सेवक नन्दा भगत,के अलावे ग्राम सभा मे मेठ एवं काफी संख्या मे मनरेगा योजनाओं के लाभुक एवं आम लोग उपस्थित थे।