शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई को लेकर अभिभावक ने थाने में दिया आवेदन

0
127

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरटा के शिक्षक संजय तिवारी पर पांचवी क्लास के छात्र की पिटाई करने का अरोप लगाया गया है। इस मामले में छात्र की अभिभावक मां ने शिक्षक के विरुद्ध थाना में आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि छात्र बीते मंगलवार को विद्यालय के शिक्षक श्री तिवारी द्वारा मार-पीट कर दिया गया है। जिससे शरीर मे निशान भी है। इसकी जानकारी विद्यालय प्रधानध्यापक व प्रबंधन समिति अध्यक्ष को दिया गया है।