न्यूज स्केल संवाददात भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारियातु गांव निवासी सुनील भुइयां की 25 वर्षीय पत्नी अंजू देवी की मौत झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण हो गई। महिला की मौत के बाद बारियातु के ग्रामीणों ने गंगापुर चौक पर झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर बुधवार को घेराव कर जमकर हंगामा किया। जबकी संचालक डॉ. शिवनारायण साव ने क्लीनिक में ताला जड़ कर फरार हो गया था। गर्भवती महिला अंजू देवी को 16 जनवरी को चिकित्सक ने दवा दिया था। इसके बाद गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने लगी जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों ने डाक्टर को दिया। 24 जनवरी को चिकित्सक स्वयं गर्भवती महिला को हजारीबाग के एक नर्सिंग होम में भर्ती कर दिया। हालात बिगड़ते देख परिजन महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले गए। जहां इलाज के दौरान जच्चा व बच्चा की मौत बीते देर रात हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत की खबर लगते ही बारियातु के ग्रामीण उग्र हो गए और बुधवार को मृतिका का शव लेकर गांगपुर पहुंचकर जमकर विरोध किया। झोलाछाप डॉक्टर बिहार का रहने वाला है। वहीं मामले का समझौता कर रफा दफा करने में कुछ लोग जुटे थे।