
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चंद्री गांव के बगीचा में रखे 5000 क्षमता के तीन बड़ी पानी टंकी को अज्ञात लोगों ने जलाकर नष्ट कर दिया है। घटना को लेकर योगेश कुमार भारतीय ने प्रतापपुर थाने में लिखित आवेदन बताया है कि स्वच्छता विभाग के तहत जल मिशन योजना अंतर्गत लगाए जाने वाले जल मीनार के लिए रखे गए 5000 लीटर वाले पानी के तीन टंकी को अज्ञात असामाजिक लोगों ने जलाकर नष्ट कर दिया है। यह टंकी लगाए जाने के उद्देश्य से चंद्री बगीचा में रखा गया था। साथ ही दिए गए आवेदन के माध्यम से निवेदन किया है कि इस घटना की जांच पड़ताल व उचित कार्रवाई की मांग की गई है।