न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौर/पत्थलगड़ा। मंगलवार को जिला मुख्यालय के साथ सभी प्रखंड व थानों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद कार नमन किया गया। शहीदों की स्मृति में समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अबु इमरान एवं जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों ने शहीदों के बलिदान को याद कर दो मिनट का मौन रखा। वहीं जिले के अन्य सभी कार्यालयों एवं सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हे नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। गिद्धौर थाना परिसर में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के स्मृति में शहीद दिवस मनाया गया। मौके पर सहायक अवर निरीक्षक जैरा बाखला, रंजय कुमार सिंह, अशोक कुमार पांडेय सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
वहीं पत्थलगड़ा प्रखण्ड कार्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों के आत्मशांति के लिए प्रखंड वकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी मोनी कुमारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कर्मिरूों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया। साथ ही पत्थलगड़ा थाना परिसर में थाना प्रभारी सचिन कुमार दास नेतृत्व में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के स्मृति में शहीद दिवस मनाया। मौके पर एसआई अरविंद कुमार, कन्हैया यादव, विजय कुमार किंडो, प्रह्लाद पासवान, एएसआई रविंद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।