उपायुक्त अबु इमरान ने जनता दरबार में आमजनों की सुनी समस्याएं

0
108

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष व कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनी गई। जनता दरबार में सिमरिया प्रखंड के बानासाड़ी पंचायत के ग्रामीण ने बताया कि ग्राम कुट्टी में लगभग 80 प्रतिशत आदिवासी परिवार रहते हैं, पर आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है। जबकी एक प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई थी। पर वह भी राजकीय प्राथमिकी विद्यालय सिमरिया में मर्ज हो गया है। जिसके कारण ग्रामीण आंगनवाड़ी केंद्र के लाभ से बचचे व महिलाएं वंचीत हो रही हैं। ऐसे में गांव के बच्चों को कुपोषण का उपचार नहीं हो पा रहा है और ना ही शिक्षा मिल पा रहा है। इसपर उपायुक्त ने आवेदन का अवलोकन करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। वहीं हंटरगंज के सीख समुदाय के लोगों ने आवेदन के माध्यम से डुमरिकला में हो रहे समुदाय भवन निर्माण कार्य को लेकर जांच कराने हेतु अनुरोध किया। इसपर उपायुक्त ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। इसी प्रकार अबुआ आवास, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड, भूमि विवाद से संबंधित मामले लेकर पहुंचे लोगों को उपायुक्त ने एक एक कर आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का भरोसा आमजनों को दिया।