शिवपुर कठौतिया न्यू रेलवे बीजी लाइन निर्माण कार्य में भारी अनिमियत्तता, पत्थर व बोल्डर भरकर बेड का हो रहा है निर्माण 

0
255

न्यूज स्केल संवाददाता, वीरेंद्र साहु 
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंर्तगत शिवपुर कठौतिया न्यू रेलवे बीजी लाइन निर्माण कार्य में भारी अनिमियतता बरती जा रही है। निर्माणकार्य में सॉफ्ट मिट्टी की जगह बोल्डर पत्थर डाला जा रहा है, जिससे इसकी गुणवत्ता तार तार हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगड़ा गांव में निर्माण एजेंसी द्वारा हजारों हाइवा बोल्डर व पत्थर डालकर मिलेनियम व आईएसी निर्माण कंपनी विभाग के आंखो में धूल झोंक रही है। बताया गया की धनगड़ा घाटी स्थित पहाड़ी का सारा पत्थर खपाया गया है और पत्थर बोल्डर से बेड बनाया जा रहा है।ग्रामीणों की माने तो दिन भर हाइवा से पत्थर व बोल्डर साइड पर गिराई जाति है और रात के अंधेरे में रोलर चलकर ड्रेसिंग कर बेड बनाई जा रही है। इसके बावजूद रेलवे के इंजीनियर देख कर भी अनजान बने रहते हैं। निर्माण स्थल पर उपस्थित मुंशी ने बताया कि इंजीनियर कभी कभार साइड आते है। दूसरी ओर निर्माणकार्य के दौरान वाहन परिचालन से धूल गर्दा आस पास के गांव टोलो में पहुंच रहा है। जिससे आस पास में निवास करने वाले लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। मामले को लेकर रेलवे विभाग के साइड इंजीनियर आर के सिंह से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु फोन नही उठाया।