लोगों को दी गई ईवीएम व वीवीपैट से मतदान की जानकारी

0
209

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीडीओ हरिनाथ महतो के नेतृत्व में सोमवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्य चौक में ईवीएम व वीवीपैट मशीन से मतदान परिक्रिया की जानकारी लोगों को दिया गाय। साथ ही नये मतदाताओं व लोगों को ईवीएम व वीवीपेट की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बीडीओ ने अधिकाधिक रूप से मतदान करने की बात कही। यह अभियान जिला निर्वाचन शाखा द्वारा चलाया गया। इस क्रम लोगो को एलइडी टीवी के माध्यम से चलचित्र दिखाकर मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मौके पर जीपीएस चितरंजन शर्मा, दिगंबर पांडेय, बीएलओ सुनैना देवी सहित कई मतदाता उपस्थित थे।