न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमिटि, सभी ईएलसी मास्टर ट्रेनर, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों व सहायतार्थ पदाधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें सर्वप्रथम निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वीप गतिविधि को तेज करने व शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नियमानुसार स्वीप कोर कमिटि का गठन किया गया। उपस्थित कोर कमिटि के सदस्यों से व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विचार विमर्श कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा जिन पदाधिकारियों को जो दायित्व दिया गया है उसका निर्वहन इमान्दारी पूर्वक करें और यह सुनिश्चित करले कि निर्वाचन के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। बैठक में ईएलसी (चुनावी साक्षरता क्लब) मास्टर ट्रेनर से पूर्व में उनके द्वारा किए गए कार्यों के अनुभव को बारी बारी से साझा किया। उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत जिले में कई नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। इसके लिए नए मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराना अति आवश्यक है। जिससे कि नए मतदाता मतदान की प्रक्रिया को समझ सके। जिला जन सम्पर्क कार्यालय, अनुमण्डल कार्यालय चतरा एवं अनुमण्डल कार्यालय सिमरिया में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर बनाया गया। साथ ही चतरा एवं सिमरिया अनुमंडल स्तर पर दो मोबाईल डेमोंसट्रेशन वैन को प्रचार-प्रसार हेतु लगाया गया है। बैठक में उपस्थित मास्टर ट्रेनरों द्वारा उपायुक्त को अवगत कराया कि बहुत ऐसे मतदाता भी है जिनका वोटर कार्ड बना हुआ परंतु जानकारी के अभाव में वे डाउनलोड नहीं कर पा रहे है। इस पर उपायुक्त ने कहा स्वीप गतिविधि के तहत वोटर हेल्पलाईन ऐप, वोटर सर्विस पोर्टल के प्रति लोगों को जागरूक करें। वहीं स्वीप आइकॉन के साथ बैठक में शीतल सिन्हा एवं शालिनी दुबे से वोटर वृद्धि को लेकर अपना विचार रखने के लिए कहा गया। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी, इन्द्र कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह समेत सभी कोषांगों के नोडल व सहायतार्थ पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।