न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सीसीएल के मगध कोल परियोजना कों 66 वें खान सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। जानकारी देते हुवे पीओ सदाला सत्यनारायणा ने बताया कि हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त पुरस्कार जीएम नृपेन्द्र नाथ को सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. बी. वीरा रेड्डी व निदेशक तकनीकी संचालन आरबी प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। आगे कहा कि डोजरिंग में ग्रुप ए श्रेणी तथा ड्रिलिंग में उप विजेता समेत कुल चार पुरस्कार प्राप्त किये गये हैं। साथ हीं बेहतरीन प्रदर्शन व प्रबंधन के लिए परियोजना के सभी कर्मियों की सामुहिक प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की। मौके पर डीजीएमएस पंकज कुमार, डीएमएस आफताब अहमद, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार समेत कई सीसीएल अधिकारी व जेसीएससी के सदस्य मौजूद थे।