न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। एनडीपीएस के तहत जेल में बंद आरोपी गद्धौर प्रखंड मुख्यालय के उपरटोला निवासी रमेश दांगी पिता रितुराज दांगी एक दिन की पेरोल पर पिता के श्राद्ध कार्य में शामिल होने अपने घर पहुंचा। पुलिस की निगरानी में श्राद्ध कार्य में उसे शामिल कराया गया। सदर थाना कांड संख्या 209/23 में दर्ज मामले में आरोपित है रमेश। कई दिनों से न्यायायिक अभिरक्षा में चतरा जेल में बंद है। पिता की मौत के बाद उसने श्राद्ध कार्य मे शामिल होने के लिये जमानत की अर्जी लगाई थी। न्यायालय के आदेश पर उसे रविवार को एक दिन के पेरोल पर छोड़ा गया और दिवंगत पिता की 12 वीं पर श्राद्ध कार्य में शामिल हुआ। देर शाम तय समय पर पुलिस ने उसे न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।