कुंदा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ, स्पोंसर्स ने संयुक्त रूप से की फीता काटकर मैच की शुरुआत, जनता हाई स्कूल मैदान के जमीन दाता महाबीर साव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने किया नमन

0
124

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। जिले के कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को प्रखंड स्तरीय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजिन किया गयज्ञ। जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से सभी स्पोंसर्स ने विधिवत रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। इस दौरान जनता हाई स्कूल मैदान के लिए पांच एकड़ जमीन दान देने वाले महाबीर साव के चित्र पर सर्वप्रथम उनके बड़े सुपुत्र रंजीत सौंडिक ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। उसके पश्चात उपस्थित अतिथियों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पितकर नमन किया। वहीं मैच के आयोजक स्पोंसर्स डालमिया डायमंड सह मुखिया मनोज साहु ने सर्वप्रथम बैटिंग कर मैच का आगाज किया। उसके पश्चात लायन किंग्स स्पोंसर्स सह मजदूर संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, पिंक पैंथ र्स्पोंसर्स बबलू गुप्ता, डबल बुल हीरोज र्स्पोंसर्स संतोष यादव, जगुआर हंटर र्स्पोंसर्स राहुल रंजन, मैथन स्टील वररिएस र्स्पोंसर्स अनुज गुप्ता सभी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वही पिंक पैंर्थ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। डबल बुल हीरोज ने बैटिंग करते हुए 138 रन बनाकर पिंक पैंथर को 139 रन का लक्ष्य दिया। जिसे पिंक पैंर्थ सफलता पूर्वक प्राप्त कर जीत हासिल की।

मौके पर समाजसेवी अखिलेश यादव, सुरेन्द्र यादव, प्रदीप साव, बिनोद महतो, सौरभ ठाकुर, नगीना भोक्ता, एम्पायर पंकज गुप्ता, एम्पायर आशीष कुमार व खिलाड़ी रूपेश कुमार, पवन कुमार, विक्की विक्रान्त आदि शामिल थे।