न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि 28 जनवरी एवं 4 फरवरी को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता संयुक्त प्रतियोगिताधारी परीक्षा 2023 का आयोजन निर्धारित है। जिसे लेकर 28 जनवरी को जिले के कुल 9 केंद्रों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराया गया। परीक्षा केंद्र में डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा, उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज चतरा, आईटीएसभीएम हाई स्कूल चतरा, एसएस प्लस 2 हाई स्कूल चतरा, एसएस प्लस 2 गर्ल हाई स्कूल चतरा, नजारत विद्या निकेतन हाई स्कूल चतरा, चतरा कॉलेज चतरा, आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा, रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर चतरा शामिल है। इन सभी केंद्रों पर 4 फरवरी को भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 3708 में से 1172 उपस्थित एवं 2536 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर विशेष पुलिस व्यवस्था बहाल की गई थी। वहीं उपायुक्त अबु इमरान व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन एवं वरीय अधिकारियों द्वारा निरंतर केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके फलस्वरूप सफलतापूर्वक कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराई गई।