न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के समीप शनिवार को मयूरहंड फीड प्रडयूशर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित एफपीओ का उद्घाटन बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व बीस सूत्री अध्यक्ष रामभरोस यादव ने विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि इस योजना से किसानों को उत्पादन, उत्पादकता, बाजार पहुंच, विविधीकरण, मूल्य वर्धित, प्रसंस्करण और निर्यात को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कृषि आधारित रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कृषि उत्पादन समूह दृष्टिकोण पर आधारित है। एफपीओ के प्रखंड समन्वयक सुभाष कुमार केशरी ने बताया कि वित्तीय लाभ और तकनीकी सहायता के लिए योजना के तहत पात्र होने के लिए एफपीओ को कंपनी कानून, 2013 या राज्य सहकारी समिति कानून के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। जिसमें मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम 300 किसान और पहाड़ी और पूर्वाेत्तर क्षेत्र में 100 किसान सदस्य हों। इस योजना के अंतर्गत प्रबंधन लागत के रूप में 3 साल के लिए अधिकतम 18.00 लाख रुपये प्रति एफपीओ की वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। एफपीओ के वित्तीय आधार को मजबूत करने और उन्हें प्रमाणित करने वाले मुफ्त ऋण प्राप्त करने के लिए, अधिकतम 2000 रुपये एवं न्यूनतम 1000 प्रति किसान सदस्य शुल्क का प्रावधान है। मौके पर रणधीर सिंह, दिलिप पाण्डेय, सुबोध सिंह, दिलीप केशरी, महराज यादव, संतोष यादव समेत किसान उपस्थित थे।