सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर एसडीओ संग पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने किया माल्यार्पण

0
130

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिमरिया अनुमंडल मुखयालय स्थित चौक में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर अनुमंडल पदाधिकारी (आइेएएस) सनी राज, बीडीओ नीतू सिंह, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, थाना प्रभारी विवेक कुमार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, सिमरिया थाने में थाना प्रभारी विवेक कुमार, रेफरल अस्पताल में प्रभारी अशोक कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इसके अलावे विभिन्न सरकारी, निजी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में उनके प्रधानों ने झंडोत्तोलन किया।