न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। चट्टी बारियातु कोल परियोजना से बचरा रेलवे साइडिंग, एनटीपीसी पावर तथा कटकमसांडी तक कोयले की ढुलाई में भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर शनिवार को हायवा वाहन मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये। जिससे ऋत्विक, प्रगति तथा प्रणव-नमन नामक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के कोयले की ढुलाई दिनभर बाधित रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार हायवा एसोसिएशन तथा ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के बीच भाड़ा वृद्धि को लेकर पिछले कई दौर की वार्ता बेनतीजा रहाी। जिससे वाहन मालिकों ने क्षुब्ध होकर पूर्व निर्धारित टंडवा प्रखंड कार्यालय के समीप टेंट लगाकर बैठ गये। एसोसिएशन के बिजय साहु ने बताया कि मोटर पार्ट्स व अन्य चीजों की महंगाई को देखते हुवे चट्टी बारियातू से एनटीपीसी टंडवा तक कोल परिवहन का भाड़ा 200 रुपये प्रति टन, बचरा रेलवे साइडिंग तक 320 रुपये प्रति टन तथा कटकमसांडी साइडिंग तक 650 रुपये प्रति टन एसोसिएशन की ओर से निर्धारित की गई है। जिसपर ट्रांसपोर्टरों से अबतक सहमति नहीं बन पाया है। बताया कि बगैर भाड़ा वृद्धि हुवे किसी भी सूरत में कोयले की ढुलाई होने नहीं दी जाएगी।