न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। गणतंत्र दिवस अवसर पर प्रशासन बनाम पत्रकार एकादस के बीच फैंसी क्रिकेट मैच जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई। मैच निर्धारित 12-12 ओवर का था। जिसमें पत्रकार एकादस ने निर्धारित 12 ओवर में 83 रन की चुनौती प्रशासन एकादश को पेश किया। जिसे प्रशासन एकादश टीम ने 10 ओवर चार बॉल में पुरा करते हुए जीत हासिल कर लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच विजेता टीम से रितेश आनंद व उप विजेता टीम से मो. सरफराज व विजेता टीम प्रशासन एकादश को पुरुस्कार दिया गया। वहीं पत्रकार एकादश टीम को उप विजेता टीम पुरस्कार दिया गया। प्रशासन एकादश टीम की ओर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधिश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, एसडीओ चतरा सुरेंद्र उरांव, एसडीपीओ अविनाश कुमार, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार रॉय समेत अन्य ने हिस्सा लिया। पत्रकार एकादश की ओर से नौशाद आलम, जुलकर नैन, रवि कुमार, विपिन कुमार सिंह, सूर्यकांत कमल, सतेन्द्र मित्तल, शाह फहद अली, जफर प्रवेज, चंद्रेश शर्मा, सुनील कश्यप, संजित मिश्रा, अलख सिंह, मो. सरफराज, अजीत सिन्हा, संजय कुमार, धिरेन्द्र ठाकुर, अमित कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, लकी कुमार, परमानंद आर्या, सोनू भारती, गौतम कुमार सिंह, रूपेश सिंह आदि ने हिस्सा लिया।