झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने प्रोन्नति नियमावली 2024 की प्रतियां जलाकर किया विरोध

0
115

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ चतरा जिला के शिक्षकों ने शनिवार को शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 2024 के विरोध करते हुए शनिवार को चतरा जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चौराहे पर नियमावली की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष प्रकाश हर्षवर्धन ने विरोध प्रदर्शन कि जानकारी देते हुए बताया कि प्रोन्नति नियमावली का ड्राफ्ट एकतरफा है और समानता के अधिकार का हनन करता है। इस नियमावली से सीधी नियुक्ति से नियुक्त शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग प्रभावित होता है। संघ महासचिव नीरज सिन्हा के अनुसार जब सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने प्रोन्नति की सभी अहर्ता प्राप्त कर ली है तो उस समय नए प्रावधान लाकर शिक्षकों को प्रोन्नती से वंचित करना कहीं से उचित नहीं है। जिला सचिव प्रमोद प्रसाद ने विरोध प्रदर्शन पर कहा कि संघ सभी शिक्षकों के लिए समान अवसर प्रदान करने की मांग करते हुए ड्राफ्ट को खारिज करने की मांग को लेकर विरोध कर रहा है। विरोध प्रदर्शन में रवींद्र राय, दीपक पाण्डेय, वीणा कुमारी, कार्तिक चौबे, छत्तीस प्रसाद यादव, धनंजय कुमार, बलदेव महतो, धीरज कुमार, शेखू सलीम, बिगू साहू समेत कई शिक्षक शामिल थे।