न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नालसा, दिल्ली एवं झालसा, रांची के तत्वावधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सचिव प्रज्ञा बाजपई द्वारा मंडल कारा चतरा में जेल अदालत का आयोजन किया गया। जेल अदालत मेंअवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा, सचिव डीएलएसए, सब जज फोर मनोज कुमार इंदवार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अदनान अकीब, प्रधान जज जेजेबी सह नियायिक दंडाधिकारी मुक्ति भगत, प्रभारी न्यायाधीश सदीश उज्जवल बेक उपस्थित थे। उक्त अदालत में जेल में बंद किशोरों के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार श्रीमति बाजपई ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी किशोर जेल में बंद नहीं रहेगा एवं वे स्वयं भी विधिक सहायता हेतु डीएलएसए में आवेदन दे सकते हैं एवं उपस्थित सभी कैदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी एवं प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई। उक्त जेल अदालत के लिए एक पीठ का गठन किया गया। जिसमें प्रधान जज, एसडीजेएम, न्यायिक दंडाधिकारी एवं प्रभारी न्यायाधीश श्री बेक थे। इसी करम में श्री भगत के न्यायालय से 3 अभियुक्तों को रिहा किया। जेल अदालत में एलएडीसी सदस्य किरण कुमार प्रधान, अशोक कुमार सिंह, मृणालि प्रसाद एवं जितेंद्र कुमार, अधिवक्ता रामाशीष पाठक, कोर्ट स्टाफ मो. नौशाद आलम, प्रदीप बरटम, उगेंद्र कुमार दांगी, डीएलएसए सहायक बलजीत सिंह, पीएलवी अब्दुल जिलानी एवं राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।