*गुमला स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा गणतंत्र दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया*

0
97

झारखण्ड/गुमला -हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस गुमला में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हर शहर हर मोहल्ले में जय हिंद जय भारत का नारा सुनने को मिला वही परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में झंडोत्तोलन के पाश्चात् स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक एवं झारखंड हैंडबॉल के उपसचिव सैय्यद जुन्नु रैन के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी तरफ से खेल का अस्तित्व बनी रहे इसके उपलक्ष में प्रतियोगिता करायी गयी जिसमे काफी गांव से आए बच्चे – बच्चों में खेल को ले की रुचि दिखी अकादमी के तरफ से प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें बालक के लिए हैंडबॉल मैच कराया गया साथ ही 100 मीटर, 400 मीटर की दौड़ वही बालिका के लिए 100 मीटर और 400 मीटर की दौड़ करायी गयी साथ ही म्यूजिकल चेयर का भी बालिका के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी से सैय्यद जुन्नू रैन और डॉक्टर एच.एम खान ने मुलाक़ात कर प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया जिसमे स्पोर्ट्स अकादमी गुमला और गुमला हैंडबॉल एकादश के बीच में मैच हुई जिसमे स्पोर्ट्स अकादमी की टीम 17-16 के स्कोर से विजयी रही ततपाश्चात् 100 मिटर बालकों की दौड़ हुई जिसमे क्रमश: प्रथम स्थान पर राहुल , दूसरे स्थान पर हर्षिकेश , तीसरे स्थान पर अनुज रहे वही 400 मीटर की दौड़ में पहले स्थान पर शशांक, दूसरे स्थान पर संतोष, तिसरे स्थान पर नीरज ने बाजी मारी वही बालिका के 100 मिटर दौड़ में प्रथम स्थान पर चामिन दूसरे स्थान में दीपिका, तिसरे स्थान पर प्रीति रही 400 मिटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर वर्षा, दूसरे स्थान पर ज्योति , तिसरे स्थान पर अनामिका रही सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद विजेता खिलाड़ियों को निदेशक सैय्यद जुन्नू रेन की तरफ से पुरुष्कार दिया गया साथ ही उनकी उज्वल भविष्य की प्रेरणा दी साथ ही कहा जिन भी अभिभावकों को अपने बच्चे बच्चियाँ को हमारे अकादमी में नमनकं नामांकन करना है वो हर शाम परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम आ कर नामकरण करा सकता है हमारे यहाँ कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है यह निशुलक अकादमी है। पुरी प्रतियोगिता मे सीनियर खिलाड़ियों की देख-रेख में सम्पन्न हुई जिसमे दीपक कुमार, विकास, विक्रम, विकास, रवि, अनीश, नीरज, प्रवीण साथ में काई खिलाड़ी मौज़ूद थे जिसमे सद्दाम, विजय, अजय, तौफीक, शशांक, संतोष, आलोक, नितिन आदि लोग मौजुद थे