सीसीटीवी को नष्ट कर डीएवी विद्यालय लोहरदगा में 18 कंप्यूटर, सीपीयू सहित प्रोजेक्टर की हुई चोरी

0
117

लोहरदगा। गत 25 जनवरी की रात एमबी डीएवी विद्यालय, लोहरदगा के कंप्यूटर लैब में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। विद्यालय एक ऐसा स्थान है जहां बच्चों को न सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान अपितु उनका सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व व्यक्तित्व का समुचित विकास किया जाता है। विद्यालय में कई प्रयोगशालाएं भी होती है जिनमें विद्यार्थी प्रयोग कर प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त करते हैं। वर्तमान युग में कंप्यूटर प्रयोगशाला विद्यालय का एक अहम हिस्सा होता है जिसके बिना विद्यार्थियों की शिक्षा अधूरी है। किंतु समाज के कुछ दिशा भ्रमित लोगों ने विद्यालय में चोरी करके मानवता व समाज को शर्मसार कर दिया है। 25 जनवरी की रात लगभग 11:30 बजे 8 से 10 नकाबपोश चोरों के गिरोह ने विद्यालय में प्रवेश कर सर्वप्रथम सीसीटीवी कैमरे को नष्ट किया तथा लगभग 30 कंप्यूटर व प्रोजेक्टर से सुसज्जित कंप्यूटर लैब का ताला तोड़कर लैब में रखी 18 कंप्यूटर सीपीयू सहित व प्रोजेक्टर की चोरी कर विद्यालय व विद्यार्थियों को घोर क्षति पहुंचाई। डीएवी विद्यालय परिवार इस घटना से हुए विद्यार्थियों व समाज के नुकसान से शोकमग्न है।