फागु साव मेमोरियल उच्च विद्यालय ने धूम धाम से मनाया गणतंत्र दिवस

0
112

गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन, राम आएंगे गीत में बनी झांकी लोगो को किया आकर्षित

न्यूज़ स्केल ब्यूरो आशीष यादव 

हजारीबाग/केरेडारी। केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र के सभी स्कूलों, कॉलेजो, कोचिंग संस्थानों, सरकारी एवं प्रावेट ऑफिसो में धूमधाम से 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया! इसी बीच फागु साव मेमोरियल उच्च विद्यालय बेंगवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया!कार्यक्रम में गीत, संगीत, भाषण, नाटक, कई तरह की झांकिया प्रस्तुत किया गया! हाल ही में अयोध्या में हुवे रामलला प्राण प्रतिष्ठा होने से बच्चों में भी राम रूपी आकार देखने को मिला, झांकी में बच्चों के द्वारा राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी के दृश्य को देखते ही लोग आकर्षित हो गए!कार्यक्रम का आनंद दिन भर बच्चों से साथ साथ अभिभावकों ने भी उठाया!मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार साव, नंदलाल महतो, राजेश कुमार, दीपक कुमार, तनवीर आलम एवम छात्र – छात्राएं उपस्थिति रहे!