झारखण्ड/गुमला -गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिला गुमला के द्वारा झंडोत्तोलन कर बड़े ही धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया,जिला अध्यक्ष दिलीप नीलेश ने झंडोत्तोलन के पश्चात आमने सम्बोधन में कहा कि लाखों बलिदानियों ने देश की आजादी के लिए खून बहाया है, तब जाकर हमने अपना गणतंत्र पाया है, पूरे दो साल 11 महीने 18 दिन में बना ये संविधान लागू कर हमारा भारत एक स्वतंत्र सार्वभौमिक गणतांत्रिक राष्ट्र बना, भारी संख्या में उपस्थित लोगों को उन्होंने 75वां गणतंत्र दिवस की बधाई दी। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिलीप नीलेश जी के अलावे पवन कुमार गुप्ता, “गोपाल साहू-कमला मोटर” अजित कुमार साहू, “अशोक कुमार साहू-मुन्नाजी” बिनोद कुमार साहू-पार्क, हरिओम साहू, महेश लाल, सिकन्दर साह, भूषण साहू, अजय साहू, पारस जी, अनुपमा कुमारी, गायत्री देवी, कंचन लाल, अमरमणि उरांव, सरजू साहू, ललन साहू, सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।