गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहरा में किया गया झंडोतोलन

0
158

 गिद्धौर,चतरा: पद संचलन के साथ शुक्रवार को विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्धौर के पहरा रोड में 75वाँ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन व भारत माता के आरती से हुआ। ध्वजारोहण विद्यालय के अध्यक्ष भुनेश्वर पांडेय के द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवम बधाई देते हुए अतिथियों का परिचय प्रभारी प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार ने किया। मंच संचालन भैया-बहनों के सहयोग से मनोज यादव ने किया। भैया-बहनों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, साथ ही समाज की व विद्यालय के भैया-बहन की जागरूकता हेतु कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सभी आचार्य, दीदी का सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार ने किया। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।