झारखण्ड/गुमला -झालसा रांची के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के निर्देशन पर 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को कारा मंडल गुमला में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर सह पेन इंडिया कम्पेन ( जेल में रह रहे की शोरों का पहचान तथा उनका पुनर्वास और कानूनी सहायता देने )का आयोजन किया गया । जिसमें जेल अदालत में कुल पांच केस का निष्पादन किया गया जिसमें पांच कैदियों को मंडल कारा गुमला से रिहा किया गया । जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय एडीजे वन डीसी अवस्थी ,सीजीएम मनोरंजन कुमार , एसीजेएम पार्थ सारथी घोष ,एसडीजेएम प्रणव कुमार , डीएलएसए के सचिव निर्मला बरला, मुनसफ जया स्मिता कुजूर, एडीजे वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी ने अपने विधिक जागरूकता शिविर सह पेन इंडिया कंपेन में कहा कि गुमला में हत्या बलात्कार जैसी घटना बहुत ज्यादा होती है क्योंकि यहां शिक्षा का अभाव है जब कोई व्यक्ति कोई अपराध करके जेल में आता है तब उसे जानकारी होती है कि उसका किया गया कार्य समाजिक एवं कानूनी तौर पर गलत है व्यक्ति को ऐसा कार्य करना चाहिए जिसे समाज के अच्छे कार्यों में उनका कोई योगदान हो ।एसडीजेएम प्रणव कुमार ने जेजे एक्ट 2015 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बुंदेश्वर गोप ने डीएलएसए की तरफ से मिलने वाले विधिक सहायता की बात बताई । इस कार्यक्रम में एलएडीसीएस के विद्या निधि शर्मा, जितेंद्र सिंह , इंदु पांडे, जेल सुपरिंटेंडेंट डीएलएसए के कर्मचारी प्रकाश पांडे मनीष कुमार आदि उपस्थित थे ।