*कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने पार्टी कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया

0
109

झारखण्ड /गुमला -गुमला जिला कांग्रेस कमिटी गुमला के अध्यक्ष चैतु उरॉव की अध्यक्षता में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएस हाई स्कूल रोड कांग्रेस भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया चैतु उरॉव इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबंधित करते हुए याद दिलाया कि किस तरह से कांग्रेस पार्टी देश को आजादी दिलाने से लेकर संविधान बनाने का काम किया है आज सिर्फ तिरंगे को सैल्यूट करना काफी नहीं बल्कि इसके मूल्यों की रक्षा के लिए लड़ना जरूरी है एकता, सद्भावना, समानता और संप्रभुता हमारे संविधान के आधार स्तंभ और हमारे गणतंत्र की आत्मा है ।यह तिरंगा भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के धर्म का प्रतिनिधित्व करता है। यह झंडा हमारे देश के हर राज्य का प्रतिनिधित्व करता है झंडे के पीछे के विचार और मूल्यों की रक्षा करना यह बहुत जरूरी है कि हम भारत के लोगों को एकजुट करें और इस बात को सुनिश्चित करें कि भारत को मजबूत बनाना है मौके परआशिक अंसारी,दीप नारायण उरांव , मुरली मनोहर प्रसाद,अखिल रहमान, खालिद साह, सीता देवी अमृता भगत , रामनिवास प्रसाद, मानिक चंद साहु, गुलाम सरवर,शाहजहां अंसार,तरुण गोप, भैया राम उरॉव, शांति उरॉव अरुण गुप्ता, गुलाम सरवर, डॉ असरफ,विशनु राम , एजाज अहमद, साहेब वंशीम,मो सहीम वारसी, फिरोज अंसारी, निशांत दुबे,सागर अली ,जास्मिन लुगुन, क्रिस्टीना कुजूर, सावित्री कुजूर, पुष्पा कुमारी, रेनू लकड़ा, जयंती टोप्पो, संदीप कुजुर,सविना देवी,जागरानी कुजुर,रोसालिया किड़ो,निलम सोरेंग, रहमान अंसारी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।