राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई मतदान की शपथ

0
107

न्यूज स्केल संवाददाता संतोष निराला
गिद्धौर(चतरा)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को ले गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के साथ सभी पंचायत सचिवालय व मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में नए मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान किया गया। बताया गया कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखना में मतदान करना आवश्यक है। मतदान किसी वर्ग जाति समुदाय व भाषा को देखकर नहीं बल्कि एक अच्छे प्रतिनिधि के चुनाव करने में करना चाहिए। ताकि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव के साथ कर्मी व नए मतदाता उपस्थित थे।