न्यूज स्केल संवाददाता संतोष निराला
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना परिसर में बजरंगबली मंदिर निर्माण को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूमि पूजन पुरोहित शंभू कुमार पांडेय द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ किया गया। तत्पश्चात मंदिर निर्माण को लेकर आधारशिला रखी गई। बताया गया कि रामनवमी के पहले मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित कर विधिवत पूजा अर्चना प्रारंभ की जाएगी। बताया गया कि थाना की स्थापना से आज तक थाना परिसर में मंदिर का निर्माण नहीं हो पाया था। जबकि कई बार मंदिर निर्माण को लेकर रणनीति बनाई गई थी। थाना प्रभारी गुलाम सरवर के पहल पर मंदिर निर्माण का कार्य विधिवत शुरू हो गया। थाना प्रभारी के पहल को ग्रामीणों ने सराहना किया है। मौके पर पुलिस कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे।