झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर कुल 09 केन्द्र में 3708 अभ्यर्थियों के व्यवस्था
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। 28 जनवरी एवं 4 फरवरी को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता संयुक्त प्रतियोगिताधारी परीक्षा 2023 का आयोजन होना है। इसके लिए चतरा में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी के बाबत गुरुवार को उपायुक्त अबु इमरान ने समाहरणालय सभाकक्ष में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि इस परीक्षा के लिए चतरा जिला में कुल 09 केन्द्र बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय एवं आस-पास में है। सभी केन्द्रों की कुल 3708 अभ्यर्थियों की क्षमता है। केंद्र के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह केन्द्र पर्यवेक्षक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड एवं गस्ती दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में परीक्षा के दिन धारा 144 लागू रहेगी। केन्द्रों पर परीक्षा की तिथि को सीसीटीवी एवं जैमर का अधिष्ठापन किया जायेगा। परीक्षार्थियों को मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थियों का प्रवेश द्वार पर जांच की जायेगी। सहयोग के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्रों पर बायोमैट्रिक जांच भी की जायेगी। उपायुक्त ने आगे कहा की जिला प्रशासन, झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा में किसी प्रकार का अनुचित साधन का उपयोग प्रकाश में आने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरूद्ध झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण के उपाय) अधिनियम, 2023 की धारा 12 से 16 के तहत् दण्ड अधिरोपित करने की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, एसडीओ चतरा सुरेंद्र उरांव, एसडीपीओ अविनाश कुमार, डीटीओ इंद्र कुमार, डीएसओ मनिंदर भगत, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, भूमि उप समाहर्ता गौतम कुमार, डीईओ दिनेश मिश्र समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।