न्यूज स्केल संवाददात
कुंदा(चतरा)। बुधवार को नए बीडीओ बिवेक कुमार ने निर्वतमान प्रभारी बीडीओ विपिन कुमार से कुंदा प्रखंड कार्यलय में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निवर्तमान बीडीओ ने बुके देकर नए बीडीओ का स्वागत किया। वहीं नए बीडीओ ने प्रभार ग्रहण करने के बाद कर्मियों के साथ बैठक कर संबंधित जानकारी लेते हुए कई अवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही कहा की प्रथमिकता के आधार पर क्षेत्र का विकास करना मेरा प्रथम उद्देश्य रहेगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं का लााभ आम लोगों तक पहुचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।