न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। उपायुक्त अबु इमरान ने समाहरणालय परिसर में स्थित सामान्य शाखा, विधि शाखा, आपूर्ति कार्यालय, राजस्व शाखा, नजारत शाखा, भू अर्जन कार्यालय, जिला स्थापन शाखा, पत्र प्राप्ति कोषांग, सामाजिक सुरक्षा, जिला सूचना विज्ञान, खनन विभाग समेत अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति पंजी, ऑनलाइन उपस्थिति, कार्यालय में लंबित आवेदन, दस्तावेज का रख रखाव, साफ-सफाई समेत अन्य का जायजा लिया। निरीक्षण के समय जिन कार्यालयों में पदाधिकारी व कर्मी अनुपस्थित पाए गए उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए कहा समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं रहना लापरवाह कार्यशैली को दर्शाता है। वैसे पदाधिकारी, कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। आगे कहा यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी पदाधिकारी व कर्मी कार्यालय में ससमय उपस्थित रह कर आमजनों के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करेंगे।