झारखण्ड/गुमला -आगामी आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एवं गुमला – लोहरदगा जिले को जोड़ने वाले सिमांत क्षेत्र को लेकर पुलिस अधीक्षक गुमला हरविंदर सिंह के द्वारा एएसपी अभियान मनीष कुमार, थाना प्रभारी घाघरा अमित चौधरी और सैट टीम के साथ गुमला और लोहरदगा के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में , सतकोनवा, सेरंगदाग़, बंजारीपाठ, टुईमु, कुराग, जोभिटोली, मनहेपाठ, नवाटोली, इटकीरी, सारंगो, लपसर, गम्हारिया, तुरियाडीह, मनहे, महुगांव, चरहु, सेनहा, घाघरा क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन कर नक्सल गतिविधियों के बारे में सूचना एकत्रित किया और इस क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्यों की सुरक्षा की समीक्षा की। यहां बताते चलें कि गुमला एवं लोहरदगा जिले से सटे हुए बॉक्साइट खनन क्षेत्र में अवैध उत्खनन एवं बचे खुचे नक्सली संगठन के भगोड़े ईनामी नक्सली की तलाश पुलिस कर रही है और साथ ही सुदूरवर्ती इलाकों में मतदान केंद्रों को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुमला एसपी हरविंदर सिंह द्वारा निरंतर ऐसे संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिंहित करने के साथ ही लोकसभा चुनाव में ऐसे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने एवं निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है।