झारखण्ड/गुमला -पालकोट के वन क्षेत्र में ग्रामीणों ने गोईनधारा से जाम झरिया जारकागोढ़ी तक दो किलोमीटर रोड को श्रमदान से मरम्मत किया और चलने लायक बनाया। ज्ञात हो कि वन क्षेत्र में पक्का रोड बनने में कानूनी अड़चन आता है और एक गांव से दूसरे गांव होते हुए प्रखंड व जिला मुख्यालय लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। गोइनधारा, जामझरिया और जारकोगोढ़ी के ग्रामीणों ने भाजपा नेता मंगल सिंह भोगता से आर्थिक सहयोग लिया और श्रमदान कर रोड को चलने लायक बनाया। श्रमदान करने वालों में निर्मल सिंह चेरो, महावीर सिंह, लिलाम्बर सिंह, नारायण सिंह, बुधराम उरांव, जितराम उरांव, बुद्धेश्वर सिंह, बुधन उरांव, टिबरा उरांव, राजू खड़िया, अनिल खड़िया, एतवा खड़िया, खोखो सिंह, गुडला खड़िया आदि शामिल थे।