* बचपन स्कूल गुमला में सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई*

0
115

झारखण्ड/गुमला -लोहरदगा रोड स्थित बचपन प्ले स्कूल एवम् बचपन प्राइमरी स्कूल , ओल्ड डीएवी कैम्पस ,बैंक कॉलोनी, गुमला में 23 जनवरी, 2024 को महान स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके बाद, स्कूल की शिक्षिका प्रिया रंजन सिंह ने बच्चों को नेताजी के जीवन और उनके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नेताजी एक महान देशभक्त थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दी। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर भारत की आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी।इस कार्यक्रम में बच्चों ने नेताजी के जीवन पर आधारित कविताएं भी प्रस्तुत कीं। बच्चों ने नेताजी के नारे “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” को भी दोहराया।निदेशक चंद्र शेखर गिरि ने कहा कि नेताजी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए।इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।