श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर जयंती ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल व शिशु विद्या मंदिर ने निकाली भव्य शोभायात्रा

0
135

न्यूज स्केल संवाददाता संतोष निराला
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के जयंती ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल राजा टांड एवं मेन चौक स्थित शिशु विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, मां सीता के साथ बजरंग बली के रूप धारण किए छात्र-छात्राएं काफी आकर्षक लग रहे थे। जबकि जयंती ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की छात्रा बुलेट चलाकर जय श्री राम का नारा लगाकर आगे बढ़ रहीं थीं। इस क्रम में जगह-जगह पर बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता व बजरंगबली के रूप धारण किए बच्चों को भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा ने श्रीराम का पट्टा देकर स्वागत किया। मौके पर सिमरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित सेवानिवृत्ति शिक्षक देवचरण दांगी, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव वर्मा सहित अन्य शामिल थे।