न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में भजन कीर्तन के साथ भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर डाक बाबू चौक पर विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने चालीस फिट ऊंचे महावीरी पताके की पूजा अर्चना कर जुलूस का शुभारंभ किया। कैलाश धाम सेवा समिति बेला मंदिर में भजन कीर्तन, मुखिया मृदुला देवी के नेतृत्व में महावीर स्थान में भजन कीर्तन, प्रमुख मिकी देवी के नेतृत्व में क्षेत्र के मंदिरों में हरी कीर्तन तथा संजय कुमार सिंह तथा मुखिया हरी भुइयां के नेतृत्व में जुलूस का आयोजन पंदना में, कदगावां कला पंचायत में पर्दा पर लाइव प्रसारण का मुखिया अशोक कुमार भुइयां तथा कैलाश धाम में सीधा लाइव प्रसारण जिप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंसी के नेतृत्व में किया गया।
वहीं ग्रामीणों की मांग पर जिप सदस्य ने कैलाश धाम मंदिर में सुंदरीकरण के लिए दो लाख 49 हजार रुपया के योजना की घोषणा की। मुखिया मंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में मंझगावां महावीर पताका के साथ जुलूस निकाला गया। करमा में मुखिया रामनाथ यादव, सोकी पंचायत में ईश्वरी मेहता, हुसीया में मुखिया नरेश कुमार भुइयां के नेतृत्व में जुलूस का आयोजन किया गया। संध्या होते ही देव पूजा के साथ दीपावली मनाई गाई। बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा तथा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर सक्रीय रहे।