न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शहर के पनसलवा बस पड़ाव के समीप श्री रूद्र हनुमत सह दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ सोमवार को हुआ। शुभ मुहूर्त में हेरू नदी से कलश में जल यज्ञाचार्य पंडित अनिरुद्ध मिश्रा, उप आचार्य पंडित गौतम पाठक के साथ वाराणसी से पधारे आचार्य वृदं द्वारा मंत्रोचार के साथ उठवाया गया। यज्ञ को लेकर 26 जनवरी तक शहर में रहेगी भक्तिमय माहोल। यज्ञ में मुख्य यजमान गोविंद राम के साथ अन्य जनों की सहभागिता से यज्ञाचार्य आज से विधिवत पूजन कार्य संपन्न करानें में लगे हैं। यज्ञ समिति में बलबीर पासवान, कैलाश पासवान, जैकी पासवान, विजय साव, युगल साव, पूरण साव, प्रकाश साव आदि शामिल हैं।